संदिग्ध हालात में किशोरी संग पकड़ा गया सिपाही, सदमे से किशोरी के पिता की मौत

बैरिया (बलिया)।  किशोरी के साथ रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही को संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों ने पकड़ा. भीड़ ने सिपाही की जमकर धुनाई की.

उसी दौरान अपने को बचाते हुए सिपाही अपनी बाइक कोटेदार के घर के पास के गड्ढे में फेंक किसी के घर में जा छिपा. घटना की जानकारी होते ही किशोरी के पिता की सदमे से मौत हो गयी. एक साल से चौकी पर तैनात सिपाही गाँव मे ही ढाई बीघा धान की खेती किया है. सूचना पर पहुंचे रेवती थानाध्यक्ष गड्ढे से आरोपी सिपाही धरम की बाइक निकलवाए और सिपाही को हिरासत में ले लिए हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE