ट्रक की चपेट में आई स्कूली बस, 25 बच्चों की मौत  

एटा। उत्‍तर प्रदेश के एटा में गुरुवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 25 बच्‍चों की मौत की खबर है, वहीं कई अन्‍य घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार एटा के अलीगंज इलाके में यह हादसा हुआ. जब शहर के जेएस विद्या पब्लिक स्‍कूल की बस एलकेजी से 7वीं कक्षा तक के बच्‍चों को लेकर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे बालू से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्‍कर मार दी. इस बस में 50-55 बच्चे सवार थे.

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसमें 25 बच्‍चों की मौत की पुष्टि हो गई है, वहीं 25 से ज्‍यादा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद सभी बच्‍चों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है. आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करने के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया. अलीगढ़ के एसडीएम मोहन सिंह के अनुसार हादसा कोहरे की वजह से हुआ है. टक्‍कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्‍सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया है. अन्‍य घायल बच्‍चों को पास के अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है.

खबर है कि प्रशासन ने आज के दिन स्‍कूल बंद करने के आदेश दिए थे इसके बावजूद स्‍कूल खुला था और यह दुर्घटना हो गई. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह के अनुसार हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अगर स्‍कूल आदेश के बावजूद खुला था तो इसकी भी जांच होगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE