रसड़ा (बलिया) | प्यारेलाल चौराहा पर राज्य मंत्री की हैसियत से जनपद में प्रथम आगमन पर सनातन पाण्डेय को व्यापार मण्डल के महामंत्री राजकुमार उर्फ़ मन्टू के नेतृत्व में सदस्यों ने स्वागत कर नगर की समस्याओ को लेकर तीन सूत्रीय मांगपत्र सौपा.
इसे भी पढ़ें – नए अवतार में सनातन पांडेय का गर्मजोशी से स्वागत
सदस्यों ने अपने मांगपत्र में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर व्यापक धांधली तथा तैनात चिकित्सको द्वारा घोर लापरवाही बरतने, बिजली कटौती सहित राशन संबंधी आदि समस्याओं को सौपते हुए तवरित कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर राजेश गोड़, अल्ताफ अंसारी, विजय, आरिफ जुबैद, टाइगर, संतोष, रमाशंकर, हरिहर, हरिश्चन्द्र, आलोक, रीता यादव, सुनीता, गीता यादव आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री के करीबी सनातन पांडेय को लालबत्ती