समाजवादी पार्टी ने बलिया शहर की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

बलिया. समाजवादी पार्टी के बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अजय यादव के ‌नेतृत्व मे सपा कार्यकर्ताओं ने नगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को दूर किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी बलिया को ज्ञापन सौंपा।

सपा नेताओं ने मांग की है कि काजीपुरा मुहल्ले से जल निकासी की व्यवस्था हो,  वरुणा-भरखौखा ड्रेन का पुनः निर्माण कराया जाये, सतीश चन्द्र कालेज और के पास जल-जमाव से निजात दिलायी जाये, तीखमपुर वेयर हाउस के पास लगने वाले जाम से निजात दिलायी जाये, धूमबाबा के मंन्दिर से टीडी कालेज चौराहे तक का नाली अतिशीघ्र साफ करायी जाये, किसानों के गेहूं खरीद का समय-सीमा बढ़ाया जाये.

सपा नेताओं ने कहा कि इन समस्याओं की वजह से बलिया शहर और दूर-दराज के गांवों से आने वाले लोग भी रोज परेशान होते रहते हैं, जिलाधिकारी को इस बारे में जल्दी से जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिले।

इस मौके पर अकमल नईम खान मुन्ना, शशिकांत चतुर्वेदी, रामजी गुप्ता, विकेश सिंह सोनू, अनिल राय, रामेश्वर पासवान, रोहित चौबे, डा. विश्राम यादव, जयपाल यादव,जुबेर, राकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’