गाजे बाजे संग निकली शिव बारात, शिवमय हुआ नगर

रसड़ा (बलिया)। नगर में शिव बरात गाजे बाजे के साथ धूम धाम से निकाली गयी. इस दौरान बमबम भोले हर हर महादेव के उदघोष से पूरा नगर ही शिव मय रहा. श्रीनाथ मठ से ब्रम्हा विष्णु एवं अन्य देवताओं व दानवों संग निकली शंकर जी की बरात भ्रमण करते हुये छितौनी स्थित अमली बाबा मंदिर पर पंहुचा. वहां पर शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ. उसके बाद बरात तहसील मोड़ होते हुए नगर भ्रमण होते हुये महावीर अखाड़ा जाकर समाप्त हो गया.

इस दौरान ठाकुर दुर्गा सेवा दल स्टेशन रोड छितौनी स्थित शिवमंदिर सहित अन्य जगहों पर शिव बारातियो के लिये भाग धतूरा सहित जल जलपान की व्यवस्था की गयी थी. इस बरात के नेतृत्व कन्हैया प्रसाद साह, कमला प्रसाद साह, रामविलास, मोहन, सुभाष आदि लोग शिव बारात का नेतृत्व कर रहे थे. कोतवाल जगदीश चन्द्र यादव सिटी इंचार्ज उमाशंकर त्रिपाठी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’