सागरपाली के यात्री की तबियत बिगड़ी, ब्रह्मपुत्र मेल में मौत

जमालपुर (मुंगेर)। डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल में सफर कर रहे एक यात्री की तबियत अचानक बिगड़ गई. शनिवार को जब ब्रह्मपुत्र मेल मॉडल स्टेशन पर जब निर्धारित समय पर पहुंची तो मेडिकल टीम बुलाई गई, मगर तब तक यात्री की मौत हो चुकी थी.
बताया जाता है कि ब्रह्मपुत्र मेल के कोच संख्या – 2 के सीट नंबर 9 एवं 12 पर सफर कर रहे उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सागरपाली गांव के 45 वर्षीय घनमय जेजी की तबीयत खराब होने की सूचना मॉडल स्टेशन प्रबंधक के साथ आरपीएफ एवं जीआरपी को उनके चाचा प्रभुनाथ ने दी. सूचना के बाद स्टेशन के मेडिकल टीम जब उक्त बोगी में पहुंची, तब तक यात्री की मौत हो चुकी थी. लोकल मीडिया के मुताबिक थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने कहा कि ट्रेन से यात्री का शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रेल चिकित्सक ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यात्री के मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’