शराब तस्करी के लिए सेफ जोन बना है दुबहड़ का दियारा

दुबहड़ (बलिया)। आए दिन क्षेत्र के दियारे में पशुओं की तस्करी एवं अवैध शराब को बिहार ले आने तथा ले जाने के लिए यह इलाका इस कार्य में लगे लोगों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. आलम यह है कि क्षेत्र के ओझबलिया, भरसर, नगवा तथा श्रीरामपुर घाट के दियारे में पशुओं को बिहार से ले आना तथा ले जाने के साथ ही अवैध शराब के धंधे में लगे लोग भी चोरी छुपे नाव के सहारे बड़ी मात्रा में रोज अवैध शराब बिहार ले जा रहे हैं.

रात के अंधेरे में इस दियारे में गाड़ियों का आना जाना 12 बजे के बाद शुरू हो जाता है. जो पहले से तैयार नाविकों के नाव पर लादकर गंगा नदी पार करते हुए तुरंत बिहार की सीमा में पहुंचा दिया जाता है. यह क्रम पिछले कई महीने से चल रहा है. लेकिन आज तक किसी पर कोई कार्यवाहक नहीं हुई या कोई पकड़ा नहीं गया. यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस घटना के संदर्भ में स्थानीय इलाके की पुलिस को जानकारी है भी या नहीं या जानकर अनजान बनी हुई है. यह तो किसी के पकड़े जाने पर ही मालूम होगा. इलाके के भरसर, ओझबलिया, नगवां के लोगों का कहना है कि रात्रि में गाड़ियों के आने जाने से नींद में खलल उत्पन्न हो रही है. उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों तथा आबकारी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रात के अंधेरे में हो रहे इस कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की मांग की है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’