![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया. मऊ-बलिया मार्ग पर पियरिया चट्टी के पास एक ढाबे के बाहर खड़े ट्रक में मऊ से आ रही यात्रियों से भरी सफारी गाड़ी टकरा गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की है.
फेफना थाना क्षेत्र के कानपुर ग्राम निवासी शशिकांत की पत्नी अर्चना को मऊ के किसी प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. देखरेख के लिए अर्चना की सास सविता भी मऊ गई थीं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शनिवार की दोपहर में सभी लोग सफारी गाड़ी से घर वापस आ रहे थे. इसी बीच रसड़ा मार्ग पर पियरिया चट्टी के पास स्थित ढाबे के पास खड़े एक ट्रक में उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई.
इसमें सविता (50), शशिकांत (30), अर्चना (30), शशिकांत की मासूम पुत्री, मयंक (25), दुर्गेश राय (32), चालक डब्बू (33) घायल हो गए. पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने सविता व डब्बू को मृत घोषित कर दिया. गंभीर स्थिति को देखते हुए मयंक, दुर्गेश शशिकांत व नवजात को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)