रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर में रविवार की सुबह छेड़खानी के विरोध में दबंगों ने दो महिलाओं की धुनाई कर दी. घायल महिलाओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर कराया गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें – फेफना में मासूम बेटे-बेटी को फावड़े से काट डाला
बताया जाता है कि शकीला (28) पत्नी असगर (सारे नाम काल्पनिक हैं) अपने घर में काम कर रही थी. गांव के ही दो युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगे. सास सुरैया (50) ने जब दबंगों की इस हरकत का विरोध किया तो उन्होंने हमला बोल दिया. इस वारदात में सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं.
इसे भी पढ़ें – भैंस को पकड़ने के चक्कर में गवां दी जान