किरण की प्रताड़ना के खिलाफ ग्रामीण हुये लामबन्द, घण्टे तक किया चक्का जाम 

​एसडीएम व सीओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा – कोटवारी मार्ग स्थित डेहरी पुलिया के समीप बुधवार को साढ़े नौ बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों द्वारा बार बार  महिला की पिटाई पर पुलिसिया कार्यवाही न किये जाने  से छुब्ध होकर सड़क जाम कर दिया. लगभग चार घण्टे तक सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेवाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण पुलिस कप्तान के आने की जिद्द पर अड़े हुये थे. उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया. डेहरी निवासी किरन 28 वर्ष  पत्नी रंजन उसके ससुर उमेश कुमार ने सुबह धुनाई  कर दिया. उमेश कुमार हमेशा ही किरन  को मारता पिटता है,  तथा उत्पीड़न करता है. ग्रामीण एवं किरण, ससुर उमेश कुमार  के खिलाफ कई बार पुलिस में शिकायत की थी. परन्तु उमेश यूपी पुलिस आजमगढ़ फूलपुर में तैनात होने के कारण उस पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही थी. उमेश एवं परिजन  बार-बार  किरन को प्रताड़ित करते हैं. पुलिसिया कार्रवाई न किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किरन को न्याय के लिये चक्का जाम कर दिया. नसरतपुर कोतवाली क्षेत्र के राम अशीष राम की पुत्री किरण 10 वर्ष पूर्व डेहरी निवासी रंजन पुत्र उमेश कुमार से प्रेम विवाह कोर्ट मैरिज किया था. जिसका 8 वर्ष का पुत्र प्रिंस है. इसी वर्ष मई माह में  रंजन ने दूसरी शादी कर बाहर रहने लगा था. किरण  ग्रामीणों के  सहयोग तथा मजदूरी कर अपना तथा अपने बच्चों का भरण पोषण करती है. उसके परिजन इसको घर से निकलने की साजिश में लगे हुए है. ग्रामीणों का उग्र रूप देख कई थानों की फोर्स बुला ली गयी थी. उप जिलाधिकारी बाबूराम, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौधरी के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया. जाम करने वालों में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनय राजभर, अमित कुमार, मन्नू राजभर, अजय राजभर, दीपक, आनंद, सत्यम, सुधीर, जितेन्द्र, धर्मेन्द्र, संतोष राम, केशव, डिम्पीआदि लोग मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE