


सिकन्दरपुर (बलिया)। विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में बिजली के बकाएदारों व अवैध उपभोग करने वालों के खिलाफ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.
पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान से बकाएदारों व अवैध उपयोग करने वालों में खलबली मच गई है. इसी क्रम में मंगलवार को भी विद्युत उपकेंद्र के अपर अभियंता रामबाबू राय के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों ने नगर के डोमनपुरा, बाबूपुर मार्ग आदि स्थानों पर छापा मारकर विद्युत चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराया. जबकि आधा दर्जन बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काट दिए. इस दौरान लोगों को दस नए कनेक्शन दिए गए. छापामारी में गोविंद प्रताप तिवारी, राजेश कुमार, इकबाल अहमद ,अशोक पांडेय आदि शामिल थे.
