रसड़ा (बलिया) | क्षेत्र के कोटवारी गांव से गयी बारातियों की सड़क दुर्घटना में मृत दो युवकों के परिजनों को विधायक उमाशंकर सिंह ने पच्चास-पच्चास हजार रुपयों के चेक सौंप कर परिजनों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया.
https://ballialive.in/12534/three-killed-in-the-accident-including-the-grooms-brother-8-injured/
विधायक श्री सिंह ने कोटवारी निवासी मृतक बैजनाथ राजभर की पत्नी आशा देवी एवं दुगाई निवासी कृष्णा की माता शिवकुमारी को पच्चास-पच्चास हजार का रुपयों का चेक सौंप कर आर्थिक सहायता प्रदान किया. जानकारी हो की कोटवारी गाव से गयी बारात के वापस आते समय हलधरपुर के समीप बोलेरो रोडवेज बस से टकरा गयी थी. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी थी. तीसरा मृतक गाजीपुर का था. इस मौके पर प्रधान राकेश सिंह पिन्टू, प्रधान बृजेश कन्नौजिया, मुन्ना सिंह, जब्बार अंसारी, रामशब्द सिंह, पिंकी सिंह, अनिल राव, अनवर उर्फ़ सोनू, अभिषेक सिंह गोलू , राम प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे.