

रसड़ा (बलिया) | बृहस्पतिवार को बस्तौरा गांव में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र सिंह के भतीजे का तिलकोत्सव था. उनके रिश्तेदार कोतवाली क्षेत्र के नागपुर निवासी बलिराम सिंह अपनी बाइक सुपर स्पेलेंडर यू पी 60 के 4921 धर्मेन्द्र सिंह के दरवाजे पर खड़ी करके तिलकोत्सव में चले गए. देर रात जब घर जाने को निकले तो बाइक न देख उनके होश उड़ गए. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक नहीं मिली.
दूसरी घटना बृहस्पतिवार की है डेहरी गांव में बब्लू सिंह के लड़के के तिलक में निमंत्रण में गए रसड़ा निवासी शाबीर अंसारी अपनी बाइक स्पेलेंडर प्लस यू पी 60 एल 1970 खड़ी करके खाना खाने चले गए. खाना खाकर जब वापस लौटे तो बाइक गायब मिली. चोरों द्वारा शादी विवाह में बाइकों पर हाथ साफ किए जाने से लोगों में दहशत व्याप्त है. वही चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती भी दे डाली है. दोनों पीड़ितों ने पुलिस को वारदातों के बाबत सूचित कर दिया है. |
