रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर के श्यामसुन्दरी स्कूल प्रांगण में बुधवार की शाम समाज सेवी इमरोज रसीद के द्वारा रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली. रोजा इफ्तार पार्टी मे हिन्दू मुस्लिम दोनों ही समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शिरकत किए. रोजेदार युवाओं ने बढ़ चढ़ कर अपना सहभागिता निभाई और रोजा इफ्तार मे लजीज व्यजंन का लोगों ने लुत्फ उठाया.

इस मौके पर लोगों ने भाई चारा को कायम रखने का अपील किया. उसके बाद मगरीब नमाज पढ़ा गया. पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व मंत्री मु0 रिजवी, पूर्व विधायक गोरख पासवान, ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादस्व , मन्टू जायसवाल, बब्बन यादव, महबूब आलम, सहित सभी गणमान्य लोगों ने शिरकत किया. वही तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के मन्त्री बासपार बहोरवा निवासी राशीद कमाल पासा यहाँ भी रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमे भारी संख्या में रोजेदारों व् हिन्दू भाइयो ने भाग लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’