गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाने से मात्र कुछ दूरी पर अज्ञात हत्यारों ने बुधवार की रात 50 वर्षीय चाय विक्रेता मंगला प्रसाद गोंड की हत्या करके उसके शव को आलू के खेत में फेंक दिया. गुरुवार को तड़के सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों की नजर मंगला के शव पर पड़ी. मंगला का शव देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आनन फानन में बिरनो के पास एनएच 29 पर रास्ता जाम कर दिया. ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.
सूचना पाकर तीन घंटे बाद सुबह आठ बजे मौके पर एडीएम आनंद शुक्ला, एसपी अरविंद सेन के अलावा नंदगंज, बिरनो, जंगीपुर, दुल्लहपुर, कासिमाबाद, मरदह थानाध्यक्ष पहुंचे. एसपी ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मंगला की हत्या जिन लोगों ने की है, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और तब जाकर एनएच पर रास्ता जाम समाप्त हुआ. तीन घंटे एनएच पर रास्ता जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. इस कारण लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. मंगला प्रसाद के शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्यारों ने पीछे से उस पर रॉड से वार किया था. इसके बाद गला कसकर उसको मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें – सर्राफ की तिजोरी तोड़ रहे चोरों से उलझना चायवाले को पड़ा महंगा
मंगला की चार पुत्रियां है. एक पुत्र भी उसका था, लेकिन बीमारी के कारण उसकी मौत हो चुकी है. पुत्र के निधन के बाद से मंगला काफी दुखी रहता था. वहीं मंगला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रो—रोकर परिजनों का हाल बेहाल है. वह अराजी ओडासन थाना बिरनो का रहने वाला था. फिलहाल बिरनो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना स्थल के पास रात में चोरी भी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि उसी घटना में यह हत्या हुई है.