


बैरिया, बलिया. दोकटी पुलिस ने बुधवार के दिन लूट व हत्या का प्रयास के एक आरोपी को बुधवार के दिन गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से एक अपाचे मोटर सायकिल, एक कट्टा,एक जिंदा कारतूस व लूट के चार हजार रुपये बरामद किया गया है. पुलिस ने एक नामजद आरोपी व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार युवक को चालान न्यायालय कर दिया.
थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि सोमवार के देर रात राहुल सिंह पुत्र दिनेश सिंह जो लालगंज अंग्रेजी शराब के सेल्स मैन है .दुकान बंद कर अपने सहयोगी मुन्ना सिंह के साथ घर जा रहे थे कि सेमरिया ढाला पर कुछ लोगो ने घेर कर उनसे 10000 रुपये छीन लिए और उन्हें जान से मारने के लिए फायर कर दिये. उनके तहरीर पर एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई करते हुए एक आरोपी को भुआल छपरा पानी टंकी के पास से बुधवार को करीब ग्यारह बजे गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमर सिंह उर्फ झगरू सिंह पुत्र अरविंद सिंह उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के पास से लूट के चार हजार रुपये, एक अदद तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस के साथ एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. लूट व गोली चलाने वालो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. कुछ लोग और आरोपी है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट