बलिया-छपरा के बीच रोडवेज बस सेवा

बैरिया (बलिया)। बलिया-छपरा के बीच यूपी रोडवेज की बस सेवा शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है. यह सेवा विधायक सुरेंद्र सिंह के प्रयास से शुरू हुआ है.

उन्होंने गत दिनों उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर यह आग्रह किया था कि कम से कम एक रोडवेज बस बलिया से छपरा के बीच चलाई जाए, जिससे कि सीमावर्ती लोगों को सुविधा मिल सके. परिवहन मंत्री ने विधायक की बातों को गंभीरता से लेते हुए बलिया-छपरा के बीच एक रोडवेज बस का परिचालन शुरू करा दिया है. विधायक ने बताया कि इसके अलावा परिवहन मंत्री से दोकटी, लालगंज, जयप्रकाशनगर से भी रोडवेज बस चलवाने की मांग की है. उम्मीद है कि इस पर भी जल्द ही कार्रवाई होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’