बैरिया (बलिया)। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर युवाओं द्वारा की गई पहल आखिर रंग लाई. आन्दोलन का परिणाम भी चट से सामने आ गया. एनएच 31 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा तक लगभाग 300 मीटर सड़क बन कर रविवार को पूरी तरह से तैयार हो गई. आन्दोलन में शामिल युवा इस उपलब्धि को अपने पहले आन्दोलन की पहली जीत मान कर उत्साहित है.
ज्ञात हो कि सालों से खस्ताहाल हो चुकी हाइवे से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक जाने वाली सड़क अब तक अस्पताल आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी. दुर्गविजय सिंह झलन के नेतृत्व में संगठित होकर युवा इसके लिए विनम्रता पूर्वक मांग किए. पत्रक दिए. जब काम नहीं बना तो पूरी तैयारी के साथ अपनी मांग को लेकर अस्पताल परिसर में 29 सितम्बर से क्रमिक अनशन पर बैठ गए. क्रमिक अनशन पर एक तरफ जहां युवाओं को जिम्मेदार लोगों ने नजरअन्दाज किया, वहीं युवाओं का संगठन और भी मजबूत होता गया.
युवा दलगत राजनीति से ऊपर उठक कर मुद्दे पर अड़ गए. जब क्रमिक अनशन बेमियादी अनशन में बदला तो जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान मौके पर पहुंच गए. तुरन्त काम शुरू कराने का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करवाए. वादे के अनुसार सड़क तत्काल बन जान से युवा वर्ग में खुशी की लहर है. युवा जिलापंचायत अध्यक्ष के मुरीद हो गए हैं. वे जिला पंचायत अध्यक्ष को हास्पिटल परिसर में बुलाकर इसका लोकार्पण करवाने व उनका अभिनंदन करने की तैयारी में जुट गए हैं.