नगरा(बलिया)। क्षेत्र के खनवर स्थित खाकी बाबा के पवित्र समाधि स्थल पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने आरओ प्लांट का पूजन अर्चन के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया, तथा समाधि स्थल पर आने वाले दर्शनार्थियों को शुद्ध जल का सौगात दिया.
इस मौके पर विधायक ने खाकी बाबा के समाधि स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की बात दोहराते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस पुनीत स्थल को और अधिक विकसित किया जाएगा. इस पवित्र स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए मै प्रयासरत हूँ. कहा कि यहाँ पर आने वाले दर्शनार्थियों को 24 घण्टे शुद्ध जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही यहाँ आरओ प्लांट लगाया गया है. इस मौके पर विधायक के पिता घुरहू सिंह, छात्र शक्ति इंफ्राकन्ट्रक्शन कम्पनी के एमडी रमेश सिंह, जब्बार अंसारी, रणवीर सिंह सेंगर, इंदजीत सिंह, सचिन्द्र सिंह, नन्हे जी, नाजिर, राजेश उपाध्याय, पिंकी सिंह, पिंटू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे.