बलिया लाइव संवाददाता
सिकंदरपुर (बलिया)। बलिया में मूसलाधार बारिश के चलते एक तरफ धान किसानों मे खुशी का माहौल है तो वहीं, दूसरी तरफ नगर पालिका द्वारा नालियों की मुकम्मल सफाई नहीं करने के चलते नगर की कई सड़कें पानी में पूरी तरह से डूब गई है, इससे शहरियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. उधर राजधानी लखनऊ में भी झमाझम बारिश की सूचना है. इस बीच राजधानी से जिले के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है, सिकंदरपुर से विधायक जियाउद्दीन रिजवी मंगलवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. लखनऊ पहुंचने पर रिजवी का सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया.
दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में ज्यादातर स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई. केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शारदा नदी पलियाकलां में खतरे के निशान से एक मीटर से ज्यादा उपर बह रही है. वहीं, शारदानगर में इसका जलस्तर लाल चिहन के नजदीक पहुंच गया है. इसके अलावा घाघरा नदी एल्गिनब्रिज पर खतरे के निशान से उपर बह रही है और इसका जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. अयोध्या और तुर्तीपार में इसका जलस्तर तेजी से खतरे के निशान के नजदीक पहुंच रहा है. गंगा नदी बलिया में लाल निशान के नजदीक पहुंच गयी है.