इलाहाबाद। दिल्ली से रीवा जा रही रीवांचल एक्सप्रेस में बदमाशों ने शनिवार को महिला कोच में कानपुर के पास जमकर लूटपाट की. महिलाओं के गहने छीने और उनसे छेड़खानी भी की. ट्रेन के इलाहाबाद पहुंचने पर बदहवास महिलाओं ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कराई. लूटपाट कानपुर के पास होने के कारण मामले को जीआरपी ने कानपुर स्थान्तरित कर दिया है. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फतेहपुर में उतर गए.