रीता सिंह ने ली दुबहर ब्लाक प्रमुख पद की शपथ

दुबहर, बलिया. स्थानीय क्षेत्र पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों एवं प्रमुख पद के शपथ के दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे .कार्यक्रम की शुरुआत दिन के 11 बजे क्षेत्र पंचायत के प्रांगण में शुरू हुई.


सर्वप्रथम नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृकेश पटेल ने दिलाई. तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित 92 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह ने पद की शपथ दिलाई.


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक का मंजू सिंह थी. शपथ ग्रहण के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह व पूर्व विधायक मंजू सिंह ने मंगल पांडे को नमन करते हुए समस्त उपस्थित वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया .


अन्य लोगों में संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, सदस्य जिला पंचायत पिंटू जावेद ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू राय ,बलराम यादव ,राजकुमार पांडे ,अनिल राय, परमात्मा नंद पांडे, विनोद दुबे ,सुनील कुमार सिंह ,खंड विकास अधिकारी सचिन भारती, ज्ञान प्रकाश यादव उर्फ छोटू आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रविशंकर यादव ने किया.कार्यक्रम के अंत में देव नारायण उर्फ पुन्ना सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया.
(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE