रिक्शा चालक का हत्यारोपी गिरफ्तार, पथराव करने वालों पर भी दर्ज होगा मुकदमा

​बैरिया (बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर में रिक्शा चालक के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर बैरिया पुलिस ने जेल भेज दिया है. उधर आरोपी के पिता ने भी बैरिया थाने पर 13 नामजद व लगभग दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ घटना की रात अचानक लाठी डंडे से लैस होकर उनके घर पर धावा बोलने, पथराव करने तथा सामान तोड़ फोड़ करने, गाली गलौज तथा पूरे परिवार को जलाकर मारने की धमकी देने की तहरीर दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष रवीन्द्र यादव ने बताया कि उनकी तहरीर मिल चुकी है. उस पर भी कार्रवाई हो रही है.

ज्ञात रहे कि बृहस्पतिवार की शाम किराये के विवाद में  रिक्शा चालक  खखनू पासवान की मौत हो गयी थी. आरोप है कि विवाद के दौरान उसे ढकेल दिया गया, जिससे रिक्शा चालक गिर कर अचेत हो गया. जुटे ग्रामीण रिक्शा चालक को इलाज के लिये सीएचसी सोनबरसा ले गए. वहां चिकित्सकों ने रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया. वहां से लोग शव को थाने पहुंचाये. आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ. उसी रात थाने से लौट कर रिक्शा चालक खखनू के गाँव व परिवार के लोग चांदपुर गाँव में आरोपी के घर पर धावा बोल कर पथराव आदि किये थे. वहां सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने मौके का वीडियो रिकार्डिंग  भी किया है. दोनों गावों के बीच तनाव भी बढ गया है.

अारोपी के गिरफ्तार होने के बाद लोग धावा बोलकर पथराव करने तथा तोड़ फोड़ करने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. इस बाबत थाना प्रभारी रवीन्द्र यादव ने बताया कि इस मामले में भी  मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जी रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’