

बलिया। गड़वार के पू. कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख एवं सेन्ट जोसेफ पब्लिक स्कूल पियरिया के अध्यक्ष 92 वर्षीय सखीचन्द राम का निधन 15 नवम्बर 2016 को हो गया.
स्कूल परिवार ने एक शोक सभा कर अपने दिवंगत अध्यक्ष को तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दो मिनट का मौनधारण कर उनकी आत्मा की शान्ति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई. शोक सभा में स्कूल के प्रबन्धक सरोज कुमार, जेपी, रामजी, पुजा गुप्ता, प्रियंका सिंह एवं प्रधानाचार्य पवन कुमार आदि उपस्थित रहे.
