खंड शिक्षा अधिकारी ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के निर्देश पर सोमवार को दुबहर के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी मोती चंद चौरसिया ने कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सह समन्वयक एवं न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के समन्वयकों के साथ बैठक में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

इसे भी पढ़ें – बीएसए पर 25 रुपये जुर्माना, तीन किस्तों में भुगतान करें

श्री चौरसिया ने जन सूचना अधिकार तथा तहसील दिवस से जुड़े मामलों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण की स्थिति, गैस कनेक्शन तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली. बैठक में मुख्य रूप से सह समन्वयक विद्यासागर गुप्त, श्रीकांत दुबे, ओम प्रकाश राय, विजय प्रकाश, लेखाकार चंद्रगुप्त, कंप्यूटर इंचार्ज आनंद राय, न्याय पंचायत समन्वयक महेश ओझा, कल्याणजी चौबे, साक्षर भारत के समन्वयक केके पाठक, अजीत पांडेय, सुभाष पांडेय, शशि भूषण शुक्ल, राजेश पांडेय, भोला, गोविंद नारायण आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री के करीबी सनातन पांडेय को लालबत्ती

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’