जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
शेष पौधारोपण कार्य की तैयारी की हुई समीक्षा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

बलिया: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिला गंगा समिति/ जिला पर्यावरण समिति/ जिला वेटलैंड समिति/ जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसमें खासतौर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले में होने वाले शेष वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा की गई.

डीएफओ ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विगत 22 जुलाई को जनपद में 34.61 लाख पौधे रोपित किए गए थे, जबकि जनपद का कुल लक्ष्य 40.99 लाख है. शेष 6.39 लाख पौधों को 15 अगस्त के दिन लगाया जाना है. उन्होंने बताया कि शेष लगाये जाने वाले पौधों का सौ फ़ीसदी उठान हो चुका है.

जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देशित किया कि जितने भी स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य हुआ है वहां प्रत्येक विभाग के वृक्षारोपण स्थलवार नोडल अधिकारी नामित किया जाए, जिससे पौधों की सुरक्षा, सिंचाई एवं अनुरक्षण कार्यों को नियमित रूप से किया जा सके. पौधारोपण के पश्चात उनकी सफलता सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा ,सिंचाई तथा समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि एक निर्धारित कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक ब्लॉक के बीडीओ और रेंज ऑफिसरो के सहयोग से युद्ध स्तर पर कार्य करके वृक्षारोपण कार्य को सफल बनाना है. इसके अलावा “हरीतिमा अमृत वन मोबाइल ऐप ” का प्रयोग कर जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण किया जाए. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’