


पीड़ित के बेटी को घर से उठाने की की गई कोशिश, विरोध पर परिवार के सदस्यों को बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल, जिला अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी सोना लाल यादव का आरोप है कि उनके घर में बुधवार की देर रात कुछ बदमाश घुसकर उनकी सोई हुई पुत्री को उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. पीड़िता की माता शारदा देवी के शोर मचाने पर घर के सदस्य बदमाशों का विरोध करने लगे तो बदमाशों द्वारा उनकी जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें शारदा देवी 40 वर्षीय गोरखनाथ यादव 60 वर्षीय हर्ष नाथ यादव 58 वर्ष कृष्ण कुमार यादव 30 वर्ष हो गए. जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है. ग्रामीणों द्वारा 100 नंबर को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के विरोध के बाद अपराधी भाग निकले.
सुरेमनपुर पुलिस चौकी पर तैनात पीड़िता के पिता होमगार्ड के जवान सोना लाल यादव को सूचना मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दिया. बृहस्पतिवार के होली के दिन रेवती थाना पर प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे. पीड़ित पिता की बातों पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने मामला को गलत बताते हुए पीड़ित होमगार्ड पिता को ही थाने से भगा दिया. क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है की जब वर्दी वाले(पीड़ित होमगार्ड) का यह हाल है तो आम जनता के साथ क्या करते होंगे साहब?
