रेवती थाना क्षेत्र के कई गांवों में फैले विषैले गैस की रिपोर्ट दर्ज

बैरिया (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्जनपुर, दुखहरण गिरि के मठिया आदि दर्जनों गांवों में मंगलवार की शाम जहरीली गैस फैलने से मची अफरा-तफरी के मामले में थानाध्यक्ष रेवती शशिमौली पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसमें कोल्ड स्टोरेज के मालिक व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शाम को अचानक जहरीली गैस फैलने से उपरोक्त गांवों में खलबली मच गई थी. इसमें ग्रामीणों को सांस लेने में परेशानी, घुटन, हाथ-पैर में जलन महसूस होने लगी थी. इसको लेकर कई गांवों में लोग घर छोड़ कर भागने लगे थे. अजीब प्रकार के निकल रहे दुर्गंध के चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. काफी देर बाद रात में स्थिति सामान्य हो पाई थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE