रेवती पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी में कच्ची शराब व लहन बरामद

रेवती (बलिया)। बुधवार की शाम रेवती पुलिस ने दो बार छापामारी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया.

थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भाखर गांव में छापा मारा गया तो 20 लीटर कच्ची शराब किसून पासवान के यहां मिला, लेकिन वह पत्नी मुन्नी के साथ भाग निकला. कार्रवाई के वक्त दोनों शराब बना रहे थे. पुलिस ने तीन कुन्तल लहन भी नष्ट किया है. दूसरी छापामरी इसी गांव में पुलिस ने पंचदेव, पिंटु, संजय के घर किया तो एक एक कुन्तल लहन तीनों के घर से मिला, जो जमीन में दबा कर रखा गया था. इसके साथ दर्जन भर भट्ठियों को नष्ट किया गया.

एसओ ने कहा कि उक्त लोगों पर पहले से शराब से संबंधित कई मुकदमे थाने में दर्ज हैं. साथ ही गुंडाएक्ट में भी पाबंद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार पुलिस इन लोगो पर शीघ्र गैंगेस्टर की कार्रवाई करेगी. फिलहाल सभी को दो अलग अलग मुकदमों में दफा 60(2) एक्साइज एक्ट तथा दफा 272, 273 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. छापामरी करने वाली टीम में एसओ के अलावे एसआइ विजय मौर्या, सतीश सिंह, अमर आदि शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’