रिहायशी झोपड़ी जलकर राख

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बसारीकपुर ग्राम सभा में सोमवार की देर रात अज्ञात कारणों से टीन शेड सहित रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई.
ज्ञात हो कि राहुल राम पुत्र स्वर्गीय राजाराम पट्टे की जमीन में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रिहायशी झोपड़ी में रहते हैं. सोमवार की रात राहुल राम अपने पत्नी तथा बच्चों के साथ सोए थे. इसी दौरान अज्ञात कारणों से उसकी रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई. आग की जानकारी होते ही राहुल राम अपने पूरे परिवार के साथ झोपड़ी से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

जान तो बच गई लेकिन देखते ही देखते रिहायशी झोपड़ी में रखें दैनिक उपयोग की सारी सामग्रियों में चारपाई, बर्तन, कपड़े, रजाई तथा साड़ियां जलकर राख हो गई . ज्ञात हो कि पिछले साल भी ठंड की माह में अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए थे . प्रातःकाल उन्होंने 112 नंबर के साथ-साथ स्थानीय थाने में अगलगी की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर 112 तथा स्थानीय थाने के एसआई रूद्र प्रताप राय तथा कांस्टेबल सुनील कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE