घर गृहस्थी के सामान सहित रिहायशी झोपड़ी जल कर खाक

बैरिया(बलिया)। थानान्तर्गत उपाध्यायपुर गाँव में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में एक परिवार की रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गई. झोपड़ी में रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. आग की सूचना पर बैरिया मे तैनात फायर ब्रिगेड दस्ता मौके पर पहुंच गया, लेकिन मशीन चला कर आग बुझाने के लिए घटना स्थल के आस पास कहीं पानी नहीं मिला. फायर कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए गांव वालों के सहयोग से बाल्टी से पानी लेकर आग को आगे बढ़ने से रोकते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया. फायर कर्मियों का कहना था कि गांव के लोग बहुत सहयोग किये तभी आग पर जल्दी काबू पाया जा सका. फायर कर्मियों ने लोगों से अनुरोध किया कि अगर ऐसी घटना होती है तो हमें सबसे पहले पानी की व्यवस्था जरूर दिखावे. पानी नही रहने की दशा मे हमे उपाध्यायपुर के ग्रामीणों की तरह सहयोग करें. हम प्रशिक्षित हैं. सहयोग मिलने पर हम आग को काबू मे करने, बुझाने मे जी जान लगा देगे. उपाध्यायपुर मे आग की घटना में कमलेश यादव, मालिक यादव की झोपड़ियां तथा उसमे रखा सारा सामान जल गया है. वहीं पास मे रखे हीरालाल यादव का उपले का ढेर जल कर राख हो गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’