बलिया लाइव संवाददाता
जौनपुर। पेश से शिक्षक और जिले के भाजपा सांसद डॉ. केपी सिंह के प्रतिनिधि अनिल सिंह परिवर्तन ने शनिवार को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार खुदकुशी कर ली. पुलिस ने उनके घर से सुसाइड नोट बरामद किया है. लेन देन के विवाद में दो लोगों का नाम चर्चा में है. हालांकि उनके भाई ने कहा है कि साफ करते वक्त रिवाल्वर से आकस्मात गोली चल गई. गौरतलब है कि अनिल सिंह केराकत कोतवाली क्षेत्र के बीरमपुर गांव के रहने वाले थे. वे जगदीशपुर रेलवे क्रांसिग के पहले कमला नर्सिंग होम के सामने स्थित तिलकधारी श्रमजीवी महिला छात्रावास में पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे. बताया जाता है कि इधर बीच उनका किसी के साथ विवाद चल रहा था. घटना के बाद मौके पर सांसद डॉ. केपी सिंह पहुंच थे. अनिल के भाई अरुण सिंह ने थाने में तहरीर दी है कि रिवाल्वर साफ करते समय गोली लगने से मौत हो गई.