सड़क जाम करने पर पूर्व विधायक समेत 8 पर रिपोर्ट

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली पुलिस ने संवरा चट्टी पर शुक्रवार की रात सड़क जाम करने के आरोप में पूर्व विधायक अनिल कुमार समेत 8 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें – सपा सरकार की उलटी गिनती शुरू – भाजपा

जानकारी हो कि संवरा पंडितपुरा निवासी साइकिल सवार रामप्रवेश यादव की ट्रक के धक्के से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. इस वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया-रसड़ा मार्ग को संवरा चट्टी पर जाम कर दिया था. जिसमे  पूर्व विधायक समेत भूपेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, संजीव सिंह, अर्जुन, रोहित, मुन्ना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसके पूर्व गढ़िया पावर हाउस के समीप आधे दर्जन ग्रामीणों ने जर्जर तार बदलने व विद्युत सप्लाई ठीक करने के लिये सड़क जाम किया था.  इसमें 14 नामजद तथा 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था. कोतवाली पुलिस द्वारा एक ही हफ्ते में सड़क जाम करने वालों पर दूसरी बार चाबुक चलाया है.

इसे भी पढ़ें – भारी फोर्स की मौजूदगी के बावजूद सिकंदरपुर में डकैती

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’