मझौवा (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के दिघार ग्रामसभा स्थित 132 केवीए के विद्युत सब स्टेशन के बगल में ग्राम समाज की भूमि की दोबारा बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की उपस्थिति में पैमाइश हुई. यह जमीन नए उपकेन्द्र निर्माण के लिए आवंटित की जा चुकी है. सरकारी तौर पर यह विद्युत विभाग को सुपुर्द भी कर दी गयी थी. उस भूमि पर कतिपय लोग अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिए थे. जिसे दो दिन पूर्व आलाधिकारियो की उपस्थिति मे पुलिस द्वारा जेसीबी लगाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. तब बेदखल हुये लोग विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह से अपने साथ अन्याय होने की शिकायत की. तब विधायक ने वहां कोई भी काम शुरू होने से पहले वहां एक बार फिर से पैमाइश करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियो से कहे.
इसी क्रम में रविवार को एक बार पुनः पैमाइश हुई. पैमाइश के दौरान पूरे समय तक विधायक उपस्थित रहे. दोबारा हुए पैमाइश में भी वही स्थितियां रही, जो पहले पैमाइश के समय थी. पूर्व की पैमाइश सही हुई थी. विधायक ने शिकायतकर्ताओं से कहा कि जब सब सही ही है तो उपकेन्द्र के लिए होने वाले निर्माण मे बाधा नहीं होनी चाहिए. बता दें कि विद्युत उपकेंद्र निर्माण हेतु शासन स्तर से 5 करोड़ रुपये धन और अवमुक्त हुआ था. विद्युत विभाग के एसडीओ मानिक प्रसाद को 33/11 केवीए के छोटा सर्विस स्टेशन बनाने के लिए बृहस्पतिवार के दिन ही दिघार में अतिक्रमित भूमि को प्रशासन द्वारा खाली कराया गया था. मौके पर उपजिलाधिकारी बलिया राजेश कुमार, बांसडीह सीओ, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र वर्मा, हल्दी व रेवती एसओ, लेखपाल पूनम पांडेय, नन्हे पांडेय, इंटक जिला अध्यक्ष व कांग्रेस नेता विनोद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह बुई, पुतूल तिवारी आदि उपस्थित रहे.