‘गंगा हरीतिमा अभियान’ तहत नौरंगा गांव में प्रमुख सचिव रेणुका कुमार पहुँची

बैरिया (बलिया)। गंगा पार के जिस नौरंगा में कभी एसडीएम भी जाने से परहेज करते थे, वहां लगातार वीआईपी व उच्चाधिकारियों के आगमन से गांव वालों में एक अलग ही खुशी दिखाई दे रही है.

ग्रामीण बड़े ही उत्साह से प्रदेश सरकार का गुणगान गा रहे हैं. शुक्रवार को ‘गंगा हरीतिमा अभियान’ तहत गांव में प्रमुख सचिव रेणुका कुमार पहुँची. उन्होंने गांव में अधिकारियों व ग्रामीणों संग पदयात्रा की. फेकू बाबा के स्थान पर संगोष्ठी कर गांव के लोगों से विकास पर चर्चा की. संगोष्ठी में उपस्थित कृषकों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए किसानों को जैविक खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया गया. साथ ही कृषकों की आय को दोगुना करने में कृषि विविधीकरण के महत्व व सुगंधित एवं औषधीय खेती, जिसमें खस एवं लेमनग्रास प्रमुख है, गंगा के किनारे के क्षेत्रों में सुगमता से उगाकर कृषक अपने आय में वृद्धि करने की बात कही गई. कृषि विभाग से भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE