रामलीला देखने उमड़ रही श्रद्धालुओं का रेला  

​नगरा (बलिया)। सार्वजनिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में जनता इंटर कालेज के मैदान में आयोजित 10 दिवसीय रामलीला में श्री सर्वेश्वर आदर्श रामलीला संस्थान वृंदावन से आए कलाकारों ने रावण, कुम्भकर्ण, विभीषण जन्म, तीनो भाइयो द्वारा प्रजापति ब्रम्हा की तपस्या करना एवं इच्छित वरदान प्राप्त करने की लीला का सजीव मंचन कर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया.

इससे पूर्व जंग बहादुर बासदेई इंटर कालेज सोनापाली के सचिव दिव्य प्रकाश सिंह उर्फ जुगनू सिंह ने प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं माता सीता की झांकी की आरती पूजन कर रामलीला को गति प्रदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगो को भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए.

जिससे कि समाज का भला हो. कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता डीपू ने आए हुए अतिथि को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. उपाध्यक्ष रामायण ठाकुर, कोषाध्यक्ष ओके जायसवाल, डॉ शशिप्रकाश कुशवाहा, समाजसेवी कृष्णपाल यादव, गणपति गोड़, बबलू कसेरा, अनिल गुप्ता, पवन गुप्ता, राहुल ठाकुर, वृजमोहन गुप्ता, किशन, राजकुमार भंडारी सहित तमाम गणमान्य लोग एवं पुरुष महिला दर्शक उपस्थित रहे. संचालन लक्ष्मणदास ने किया.

इसीक्रम में नगरा कस्बे के अति प्राचीन रामलीला समिति द्वारा मंचित रामलीला में कलाकारों ने केवट द्वारा प्रभु श्री राम का पाव पखारने, राम लक्ष्मण सीता को नदी पार उतारने, राम वन गमन आदि की प्रस्तुति की. इससे पूर्व पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय प्रकाश, पूर्व प्रधानगण प्रह्लाद सिंह, काशीनाथ जायसवाल और गुड्डू पांडेय ने प्रभु श्रीराम जानकी का आरती पूजन किया. देवेंद्र पाठक, ब्रह्मदेव पांडेय, काशी सिंह, बच्चू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे. गौरतलब है कि कस्बे में स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचित रामलीला का नेतृत्व जो भी प्रधान होता है, वही करता है. इसबार वर्तमान प्रधान द्वारा रामलीला के आयोजन से हाथ खींच लिए जाने से पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश ने रामलीला आयोजन की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’