बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेश बीमा योजना की समीक्षा की. उन्होंने जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारियों (डीडीओ) को निर्देश दिया कि अपने कार्यालय के कर्मियों का पंजीयन जल्द से जल्द इस योजना के तहत कराएं.
कहा कि यह योजना सरकारी कर्मियों के कल्याण के लिए है. दो दिन के अंदर अधिसंख्य कर्मियों का पंजीयन हो जाना चाहिए. प्रत्येक माह की 12 व 28 तारीख को पंजीयन की सूचना कोषागार को उपलब्ध करा दें. मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस विभाग की पंजीयन की रफ्तार न बढ़े तो उसके बिल को स्वीकार न किया जाए. ऐसा होगा तभी रूचि लेकर कर्मचारी पंजीयन कराएंगे.
जिलाधिकारी ने कहा कि पंजीयन नहीं कराये जाने का कारण अधिकारियों से पूछा. दर्जन भर ऐसे कार्यालय मिले जिनके यहां कर्मचारियों का पंजीयन शुरू तक नहीं हुआ है. बैठक में मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह ने कहा कि कैशलेश चिकित्सा से सम्बन्धित पंजीयन में अगर कोई दिक्कत आए तो कभी भी कोषागार में आकर निराकरण करा सकते हैं. मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.