रमजान के पाक माह में आपसी एकता, भाईचारे का पैगाम दिया

रसड़ा (बलिया)| श्रीनाथ बाबा रोड स्थित जायसवाल मैरेज हाल में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार में हजारों रोजेदारों को एक साथ फलाहार एवं लजिज पकवान परोस कर रोजा खोलवाया. रोजा इफ्तार में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली.

अब्दुल सलाम के अजान से हजारों रोजेदारों ने अपना रोजा खोला. इसके बाद रोजेदारों को हाफिज हाशिम ने मगरिब का नमाज पढ़ाया. इस व्यवस्था में मुस्लिमो के साथ साथ हिंदुओं ने भी बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया. इस रोजा इफ्तार में नगर के साथ साथ ग्रामीण अंचलों के रोजदारों ने भी भाग लिया. विधायक सिंह ने कहा कि रमजान पाक माह समाज में आपसी एकता एवम भाई चारे का सन्देश देता है. मुस्लिम भाई अपने परिवार के साथ साथ समाज तथा देश की तरक्की एवम सलामती के लिये रोजा रहता है.

इस मौके पर हाजी नुरुल बशर अंसारी, बबलू जावेद, जफ़र अहमद, जब्बार अंसारी, सरफराज बन्ने, जाहिर इराकी, डॉ खालीलु रहमान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, निर्भय प्रकाश, बीरबल राम, भूपेन्द्र सिंह, हरी सिंह, इनल सिंह, हिटलर सिंह, मुन्ना सिंह, निर्भय सिंह, पिंकी सिंह, सचिन्द्र सिंह, बबलू सिंह आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’