सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के सींकियाचट्टी पर छापा मारकर प्राईवेट बीज भंडार से चोरी गया गेंहू का बीज बरामद किया है. इस संबंध में बीज भंडार के मालिक की तहरीर पर दो व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव निवासी कैलाश वर्मा की स्थानीय बाजार में बीज का दुकान तथा मिल्की मोहल्ला में बेल्थरा मार्ग पर गोदाम है. रविवार के भोर में सिकंदरपुर व जजौली गांव निवासी दो व्यक्ति उनके गोदाम पर मैजिक लेकर पहुंचे साथ ही मास्टर चाबी से गोदाम का ताला खोल कर उसमें का 55 बोरी बीज साथ लाए पिकअप पर लादकर फरार हो गए. सुबह कैलाश की नींद खुली तो गोदाम का ताला खुला देख वह सकते में आ गए. अपने स्रोत से पता किया तो मालूम हुआ कि चोरी का बीज सींकिया चट्टी पर उतरा है. इसकी सूचना तत्काल उन्होंने पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिलचंद तिवारी, एसआई शंकर यादव अन्य सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच चोरी गया बीज बरामद कर थाने लाए.