बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। हरियाणा से बिहार के लिए ट्रक पर लादकर बेरहमी से वध के लिए जा रहे मवेशियों को सीओ की टीम ने गुरुवार की देर रात मांझी पुल के पास पकड़ लिया. ट्रक पर सवार लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर क्रूरतापूर्वक लदे 30 मवेशियों को उतारा, वहीं ठूस-ठूसकर भरे गये मवेशियों में दो काल कवलित हो गये. दो की सांसें अटकी हुई हैं.
भागने के चक्कर में ट्रक चालक ने कई जगह टक्कर मारा
मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से ही टीम मवेशी लदे ट्रक का पीछा कर रही थी. ट्रक चालक भागने के प्रयास से चांददियर व मांझी पुल के बीच कई जगह टक्कर मारा. अंतत: सीओ त्रयंबकनाथ दूबे की टीम ने ट्रक को मांझी पुल पर पकड़ लिया. ट्रक पुलिस के कब्जे में है. मवेशियों को छुपाने के लिए धान की भूसी भरा बोरा ऊपर से रखकर बंद कर दिया था. एक मवेशी के मुंह की तरफ से आठ-आठ रस्सी लगाकर बेरहमी से ट्रक में ठूसा गया था. ट्रक के ऊपर तिरपाल भी लगाया गया था. ट्रक पर सवार लोगों की खोजबीन जारी है. ट्रक को नंबर के आधार पर संबंधित विभाग से जानकारी मांगी गई है.