​याद किये गए स्वतन्त्रता सेनानी व पूर्व विधायक राम अनंत पांडेय

बैरिया (बलिया) । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक व महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा के संस्थापक पंडित राम अनन्त पांडेय की 113वीं जयंती पर इंटर कॉलेज परिसर में श्रधांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें  भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
वक्ताओं ने स्वर्गीय राम अनंत पांडेय के अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लिया. वहीं दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का अलख जगाने का संकल्प दुहराया. कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, एसएस चंद्रात्रय, भरत सिंह, रामजीत सिंह, शुशील पांडेय, जवाहर सिंह, कामांतक पांडेय, मलोदा पांडेय व ऋषिकांत पांडेय सहित दर्जनों लोग शामिल थे. श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ स्वर्गीय राम अनंत  पांडेय पांडेय के मूर्ति पर माल्यार्पण करके हुआ. जिसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य राम सृंगार सरोज में आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया.
फोटो: सेनानी राम अनंत पांडेय के मूर्ति पर माल्यार्पण करते विशिष्ट जन

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’