बलिया के रवि प्रकाश यादव समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव बनाए गए

बलिया के रवि प्रकाश यादव को समाजवादी युवजन सभा संगठन की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाया गया है। युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि ने बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के हुड़हरा उसकर गजियापुर निवासी रवि प्रकाश यादव को प्रदेश सचिव के लिए नामित किया.
रवि प्रकाश के प्रदेश सचिव मनोनीत होने से समर्थकों में खुशी की लहर है. अपने मनोनयन पर रवि प्रकाश यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी को देकर उनका सम्मान बढ़ाया गया है.
उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि कर्तव्य और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा और संगठन को मजबूती प्रदान करूंगा तथा 2022 में सपा को प्रदेश की सत्ता में ले आने तथा अखिलेश यादव की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए अभी से मेहनत करूंगा.

(बलिया से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’