पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में रवि मौर्य अध्यक्ष व अमित शर्मा बने महामंत्री

​बैरिया (बलिया)।   पीजी कालेज सुदिष्टपुरी रानीगंज में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हुआ. कुल 1877 मतदाताओं में से 1249 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के छ: प्रत्याशियों में रवि कुमार मौर्य को 385 मत मिला, जबकी उनके प्रितिद्वन्दी प्रवीण कुमार सिंह को 243 मत मिले. रविकुमार मौर्य 142 मतों से विजयी घोषित किये गयेे.

वही उपाध्यक्ष पद के लिए दिव्यांग प्रत्याशी सर्वजीत कुमार सिंह को 734 मत मिले. जबकी उनके प्रतिद्वन्दी राजकुमार यादव को 489 मत मिले. सर्वजीत को 245 मतों के अन्तर से जीत दर्ज की.

महामंत्री पद के उम्मीदवार अमित कुमार शर्मा को 825 मत मिला वही उनके प्रतिद्वन्दी सूर्यकांत यादव को 410 मत मिले. इस तरह अमित कुमार शर्मा को 415 मतों से विजयी घोषित किया गया.

पुस्तकालय मंत्री कृष्ण गुप्ता को 650 मत मिला तो उनके प्रतिद्वन्दी इरफान आलम को 574 मत मिले. इस तरह कृष्ण गुप्ता 76 मतों से विजयी घोषित किये गए. संकाय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक कुमार गिरि निर्विरोध निर्वाचित हुए.

यहां अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमे कुन्दन सिंह को 177, पूनम वर्मा को 66, रामबालक यादव को 167 तथा विजय प्रताप यादव को 208 मत मिले. परिणाम घोषणा चुनाव अधिकारी डाक्टर प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी की. सभी विजयी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ महाविद्यालय के प्रचार्य डाक्टर सुधाकर प्रसाद तिवारी ने दिलाई.

सुरक्षा के लिए उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक, क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार के साथ ही भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे.

नितेश का दबदबा कायम रहा

पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में इस बार के चुनाव में भी छात्रनेता नितेश का दबदबा बरकरार रहा. लगभग छ: सत्र से नितेश के पक्ष के उम्मीदवार को ही अध्यक्ष पद पर विजयश्री मिलती आयी है. 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’