संवरूबांध में मतदान कर चुना गया राशन दुकानदार

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के सवरुबांध ग्राम पंचायत में विगत चार महीनों से लंबित राशन की दुकानदार के चयन संबंधी कार्यवाही आज जिले के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सकुशल संपन्न हो गई. सवरुबांध के राशन के दुकानदार ललन राम के मृत्यु के बाद इस गांव में नए दुकानदार के चयन के लिए दो बार खुली बैठक स्थगित कर दी गई. लेकिन इस बार जिला प्रशासन के शख्त निर्देश के कारण नोडल अधिकारी एडीओ कोआपरेटिव आनन्द राय की देखरेख में प्राथमिक विद्यालय सवरुबांध पर ग्रामीणों ने चुनाव के जरिए शमीमा पत्नी शेख अब्दुल कैश को राशन दुकानदार के लिए चुना. इस दौरान हुए मतदान में शमीमा को 327 तथा उनके प्रतिद्वंदी मीरा पत्नी परमात्मा नंद पांडे को 133 मत मिले. जिसमें शमीमा को 194 मतों से जीत हासिल हुई. सवरुबांध के सचिव भरत सिंह के अलावा दुबहड़ थाने के एसआई अतुल मिश्रा, अंजनी पांडेय, हरेकृष्ण दुबे, बेनी माधव पांडेय, बामदेव मिश्रा, जगदीश पांडेय, रामइकबाल कुशवाहा, रामचन्द्र राम, जय नारायण राम, शिव मंगल यादव आदि लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’