राशन कार्ड बनाने में काफी हेराफेरी, तहसील दिवस पर लगाई गुहार

सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील के सभागार में आयोजित मुख्य तहसील दिवस में नगर के मोहल्ला बढ़ढा की अनेक पात्र विधवा महिलाओं ने आवेदन पत्र के माध्यम से राशन कार्ड हेतु डीएम से गुहार लगाई. वहीं उसी मोहल्ले के राम जी वर्मा ने राशन कार्ड बनाने में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की. सिकंदरपुर में तहसील दिवस पर विस्तृत खबर के लिए कृपया यहां क्लिक करें – 

राम जी वर्मा

उन्होंने आवेदन पत्र में दर्शाया है कि वार्ड नंबर एक में राशन कार्ड बनाने में काफी हेराफेरी की गई है, पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड फरवरी 2016 में 376 लाभार्थियों का बना था, जिसके संख्या में बार बार बदलाव किया गया है. इसी प्रकार मोहल्ला बढ्ढा के ही तैबुनिशा, रामरती देवी, श्रृंगारी देवी, नसीबुनिशा, हुस्नाबानो ने आरोप लगाया है कि पात्र रहते हुए भी वे अब तक पात्र गृहस्थी राशन कार्ड से वंचित हैं. इसी प्रकार काजीपुर गांव निवासी रामू ने खाद गड्ढा के रूप में छोड़ी गई ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही उसे तत्काल कब्जा मुक्त कराने की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’