रसड़ा (बलिया)। रसड़ा नगर वासियों को अब मिलेगी जाम से निजात. नगर में ब्रम्हस्थान, मुस्फीतिराहा, स्टेशन रोड पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण है. अतिक्रमण के अलावा सड़क पर अमूमन ठेले, खोमचे या दुकान लगाए जाने से भी संकट गहरा जाता है.
रसड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक या टैप करें
पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. सिटी इंचार्ज लाल साहब गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने मुस्फीतिराहा एवम् ब्रम्हस्थान पर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई के मद्देनजर सड़क किनारे के दुकानदार भाग खड़े हुए. सिटी इंचार्ज ने सड़क किनारे वाले दुकानदारों को चेताया कि अतिक्रमण से बाज नहीं आए तो बख्शे नहीं जाएंगे. पुलिस की इस कार्रवाई से जहां आम लोग गदगद हैं, वहीं दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है.
सुखपुरा की खबरों के लिए यहां क्लिक या टैप करें