रसड़ा (बलिया)| ग्राम पंचायत सोशल आडिट संघ रसड़ा इकाई की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. 23 अगस्त को जिला मुख्यालय पर होने वाली बैठक की सफलता पर रणनीति बनाई गयी.
इसे भी पढ़ें – रसड़ा में भाजपाइयों ने बाइक जुलूस निकाला
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष पारस नाथ ने ग्राम पंचायत सोशल आडिट के सदस्यों पर सरकार की उपेछा पर नाराजगी जताई. उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए जिला मुख्यालय पर होने वाली बैठक में अधिक से अधिक सदस्यों से पहुंचने का आह्वान किया. बैठक में दीनानाथ पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार भारती, शारदा नन्द यादव, राम प्रताप, धीरेन्द्र कुमार भारती, शिवकुमारी, पूजा शर्मा, रामिन्त्रा वर्मा आदि उपस्थित रहे. संचालन सुधीर सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें – स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ा रही रसड़ा नगर पालिका