रसड़ा तहसील बार एसोसिएशन का निर्विरोध चुनाव तय

रसड़ा (बलिया)| तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में मंगलवार को सभी पदों पर केवल एक एक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाने से सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव तय है.

अध्यक्ष पद के लिए द्वारिका सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर गोरख प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष पद के लिये रविशंकर श्रीवास्तव एवं सुशील कुमार सिंह, मंत्री पद के लिये श्याम बिहारी सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर शशिकान्त तिवारी, लेखा परीक्षक पद के लिये संजय कुमार सिन्हा, संयुक्त मंत्री के लिये मणीन्द्र कुमार तिवारी (प्रकाशन), अमरेन्द्र प्रताप सिंह (पुस्तकालय),  अनिल कुमार (प्रशासन) एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के लिये राम प्रवेश, सुबाष यादव, संजय कुमार सिंह, कपिलेश्वर दयाल, अजय कुमार सिंह, हर्षनाथ सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, कृष्णकान्त तिवारी, भरत सिंह, अवधेश सिंह ने नामांकन किया है.

चुनाव अधिकारी उमेश दत्त ने बताया कि सभी पदों पदों पर एक-एक प्रत्याशियों का नामांकन किए जाने से सभी पदों पर  निर्विरोध चुनाव तय है. नाम वापसी बुधवार को की जायेगी तथा चुनाव 22 फरवरी को होना तय था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’