24 घंटे में रसड़ा पुलिस ने चोरी गया सामान बरामद किया

रसड़ा (बलिया)| जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में हुई चोरी गए समान को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर ही बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की. कोतवाली पुलिस ने खोजी कुत्ता के साथ स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया.

परिसर में बैटरी के नट के द्वारा कुत्ता एवं पुलिस ने स्कूल के पीछे गड्ढे ने ईंटों से ढके चोरी के समान को ढूढ़ निकाला. सामान मिलते ही पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस ने प्राचार्य सहित अध्यापकों से सभी समानों का मिलान कराया. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के कारण ही चोरो द्वारा चोरी किए गए सामान को कहीं ले जाया न जा सका. पुलिस की इस कार्रवाई को चहुंओर प्रशंसा हो रही है.

पुलिस के लिए चोरी का पर्दाफाश करना भी एक चुनौती है. प्राचार्य कुबेर सिंह ने बताया की एक बैटरी को छोड़ कर सभी सामान मिल गए है. पकवाइनार डाइट पर सोमवार की रात दरवाजा तोड़ कर कंप्यूटर, इन्वर्टर, बैटरी समेत सभी सिस्टम चोरी हो गए थे. इस टीम में कोतवाल अविनाश सिंह, एसएसआई डीके चौधरी, रामानन्द, श्रवण कुमार आदि शामिल रहे. कोतवाल अविनाश सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर चोरो को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’