बस्ती गांव के बगीचे में अर्ध निर्मित मकान में ट्रैक्टर की ट्राली से उतार कर रखा जा रहा था
रसड़ा(बलिया)। पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बस्ती गांव के बागीचे में अर्धनिर्मित मकान में ट्रैक्टर से उतारते समय लगभग पांच लाख रूपए मूल्य की अरुणाचल प्रदेश निर्मित अपमिश्रित शराब समेत एक युवक को धर दबोचा. अंधेरे के लाभ उठाकर आधे दर्जन अवैध शराब कारोबारी भागने में सफल रहे.
क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त रही. ट्रैक्टर की ट्राली से एक अर्ध निर्मित मकान में अरुणाचल प्रदेश की बिक्री की जाने वाली अपमिश्रित शराब उतारी जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा, एसएसआई मोतीलाल पटेल, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, एसआई सुरेन्द्र नाथ सिंह हमराहियों संग घेराबन्दी कर ट्रैक्टर ट्राली शराब समेत कोतवाली क्षेत्र के बस्ती निवासी अनिल सिंह पुत्र श्रीनिवास को धर दबोचा. तलाशी लेने पर मकान एवं ट्रैक्टर में 4850 सीसी अपमिश्रित शराब अरुणांचल प्रदेश निर्मित पायी गयी.
कोतवाल ने बताया कि पूछताक्ष के दौरान अनिल सिंह ने बताया की शराब माफिया गैर प्रांत से शराब लाकर बिहार समेत आस पास के इलाकों में बेचते है. मुझे भी कुछ हिस्सा मिलता है. बताया कि ये अपमिश्रित शराब है. कम पीने पर भी ज्यादा नशा करता है. जिसको शराब कारोबारी ऊंचे दामो में बेचते है.
पुलिस ने अनिल सिंह समेत फरार शराब माफिया कोतवाली क्षेत्र के बस्ती निवासी नटवर सिंह उर्फ सत्यम सिंह पुत्र बब्बन, मुंडेरा निवासी दुर्गेश सिंह पुत्र फुलबदन सिंह, कुरेम निवासी अंकित सिंह पुत्र कमलेश सिंह, खिरौली निवासी अरविन्द यादव उर्फ छोटू पुत्र बासुदेव यादव एवं तीन अज्ञात पर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया.
कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया की शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर दबिश दी जा रही है.